बांदा, मई 30 -- बांदा, संवाददाता। तेज हवा के साथ हुई बारिश से जिला अस्पताल और महिला अस्पताल की बिजली गुल हो गई। वार्डों में अंधेरा और उमस से प्रसूताएं तड़प उठीं। वहीं, पुरुष अस्पताल में बिजली न होने से ऑपरेशन नहीं हो सके। बिजली न होने से महिला अस्पताल में अंधेरा छा गया। स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने कक्षों से बाहर निकल आए। कोई भी जनरेटर चलाने वाला नहीं था। वरिष्ठ लिपिक धनंजय ने बताया कि यहां पर इलेक्ट्रीशियन की कोई पोस्ट नहीं है। किसी तरह काम चलाया जा रहा है। जिला अस्पताल पुरुष के इलेक्ट्रीशियन प्रवीण कुमार ने बताया कि बारिश के कारण 33 केवी लाइन से आपूर्ति दो घंटे बंद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...