भागलपुर, जुलाई 11 -- प्रखंड के मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में शुक्रवार से सावन महोत्सव शुरू होगा। पूरे एक माह तक जलार्पण करने के लिए शिवभक्तों का यहां जनसैलाब उमड़ेगा। गर्भगृह में महिला और पुरूषों को अलग-अलग प्रवेश द्वार से बारी-बारी से प्रवेश कराया जाएगा। गर्भगृह और मंदिर क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। यहां सावन की सोमवारी पर 80 हजार से अधिक शिवभक्त जलार्पण करने पहुंचते हैं। इधर, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय और कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा ने बताया कि यहां सावन बहार महोत्सव का उद्घाटन 13 जुलाई को अपराह्न चार बजे मंदिर प्रांगण में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...