बरेली, जुलाई 10 -- फतेहगंज पश्चिमी। पति ने बड़े बेटे के साथ मिलकर छोटे बेटे के घर में बैठी पत्नी और पुत्रवधु से मारपीट की। आरोपी मारपीट करते हुए दोनों को घसीट कर रोड तक ले गए। महिला ने पति और बड़े बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिपरिया मुस्तकिल निवासी प्रतिमा बुधवार को अपने पुत्र कुलदीप के घर में बैठकर उसकी पत्नी पायल से बात कर रहे थे। इस दौरान पति रामपाल बड़े बेटे विपिन के साथ कुलदीप के घर आए। दोनों ने प्रतिभा व पायल को पीटना शुरू कर दिया। कुलदीप ने मां और पत्नी को बचाने की कोशिश की। तो आरोपियों ने कुलदीप को भी पीट दिया। पुलिस ने प्रतिभा की तहरीर पर रामपाल व विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...