बिजनौर, अक्टूबर 14 -- दो अलग-अलग इलाकों में एक महिला व एक पांच वर्षीय बालक को डेंगू की पुष्टि हुई है। सूचना पर दोनों ही इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर रैपिड फीवर सर्वे तथा लार्वासाइड का छिड़काव व अन्य गतिविधियां कराई गई। दोनों ही मरीज ठीक हैं। इन्हें मिलाकर अधिकारिक तौर पर जिले में डेंगू रोगियों की संख्या छह पर पहुंच गई है। जिला मुख्यालय पर मोहल्ला प्रेमनगर निवासी एक 42 वर्षीय महिला के डेंगू पॉजिटिव होने की सूचना विभाग को मिलते ही विभाग सतर्क हो गया। सीएमओ के निर्देश पर पहुंची टीम ने रैपिड फीवर सर्वे के साथ ही इलाके में फॉगिंग व लार्वासाइड का छिड़काव कराया। सहायक जिला मलेरिया अधिकारी आशुतोष सिंह के अनुसार महिला का घर पर ही उपचार हुआ तथा वह अब ठीक है। इसके अलावा चांदपुर क्षेत्र के गांव अकबरपुर झोझा में एक पांच वर्षीय बालक को बुखार आ...