भभुआ, दिसम्बर 30 -- अभया ब्रिगेड टीम के कामकाज की प्रगति की समीक्षा समय-समय पर पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कर रहे हैं छेड़खानी, मनचलों और महिला अपराधों पर तुरंत कार्रवाई करेगा अभया बिग्रेड महिला पुलिस अफसरों के नेतृत्व में गठित टीम चला रही हैं जागरुकता अभियान 19 थाना क्षेत्र के लिए गठित है अभया बिग्रेड (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर पुलिस ने महिला और छात्राओं की सुरक्षा के लिए अभया बिग्रेड गठित की है। पुलिस महानिदेशक के पत्र के आलोक में पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने इसका गठन कराया है। इसका उद्देश्य छेड़खानी, मनचलों और महिला अपराधी पर तुरंत कार्रवाई करना है। इस विशेष दल को स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और उन क्षेत्रों में सक्रिय किया गया है, जहां छात्राएं प्रतिदिन आवाजाही करती हैं और जहां छेड़खानी जैसी घटनाओं की आ...