कौशाम्बी, अगस्त 25 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी के सल्लहा गांव में एक माह पहले मारपीट हुई थी। महिला व उसके बेटे को गांव के ही लोगों ने जमकर पीटा था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सल्लहा गांव की अमरावती पत्नी अमर सिंह व उसके बेटे गुलशन कुमार के साथ 18 जुलाई को गांव के ही राहुल, कपिल, बिजली उर्फ शिवम, छोटू उर्फ कुलदीप व रामभवन ने मारपीट की थी। आरोप है कि बीओबी का मैनेजर गांव आया था। गुलशन से उसने पूछा तो उसने गुलाब का मकान बता दिया। इसी बात से नाराज गुलाब के बेटों व परिवार के अन्य लोगों ने महिला व उसके बेटे को पीटा था। बीचबचाव करने आए अमरावती के भतीजे तिलकधारी को भी पीटा गया था। महिला का आरोप है कि उसने करारी पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उल्टा कार्रवाई की थी। कोर्ट के आदेश पर रविवार को पुलिस ने आ...