लखीमपुरखीरी, मार्च 3 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। घर में बकरियां घुसने का विरोध करने पर एक महिला की पिटाई कर उनके बच्चों को भी मारा पीटा। तहरीर पुलिस को दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमुनहां निवासी शिवरानी पत्नी रामसिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके पति एक शादी में खैराबाद गए है। उसने अपनी लाही की फसल सूखने के लिए घर के अंदर डाली थी। गांव के कुछ लोग की बकरियां उसके घर घुस आई और लाही खाने लगी तो उसने बकरियों को भगाते हुए विरोध किया। जिस पर रामचंद्र पुत्र रामखिलावन, शिवांशु, अंकुश पुत्र रामचंदर उग्र हो गए और उसे अपशब्द कह हमलावर हो गए, उसकी लात, घुसों से डंडो से पिटाई कर दी। इसी बीच शिवांशु ने उस पर हंसिए से वार कर दिया। जिससे उसका बायां हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। आरोप है कि मारपीट में उसे बचाने आए उसके छोटे छोटे बच्चों सो...