संभल, जनवरी 29 -- थाना क्षेत्र के देवर कंचन गांव में विवाहिता और उसके प्रेमी को बंधक बनाकर अलग-अलग स्थानों पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस प्रेमी जोड़े को गांव से छुड़ाकर थाने ले आई। वहीं, इस मामले में महिला ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है। जुनावई थाना क्षेत्र के देवर कंचन गांव के रहने वाले विवेक कुमार की शादी छह माह पहले पंचकूला हरियाणा प्रदेश के थाना अमरावती सूरजपुर गांव की रहने वाली पूजा के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि इसी गांव के रहने वाले आनन्द कुमार से पूजा का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आनन्द 27 जनवरी को पूजा की ससुराल देवर कंचन गांव में मिलने के लिए पहुंच गया था। महिला के पति को शक होने पर जानकारी जुटाई गई। पति को संतोषजनक जबाब न मिलने पर विवाहिता ...