रामपुर, दिसम्बर 25 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र के अताईनगर निवासी विमलेश ने शिकायत पत्र देकर बताया कि 14 दिसंबर को उनकेजेठ पातीराम घर के अंदर लगे हेडपंप पर नहा रहे थे। इस दौरान पास में ही रहने वाली एक महिला उनकेजेठ के साथ गाली-गलौच करते हुए गलत शब्दों का प्रयोग करने लगी। विरोध करने पर परिवार के साथ जेठ के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने पीड़िता के साथ भी मारपीट की। आरोप है कि मारपीट से उसका गर्भपात हो गया। इसके बाद महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। अब पुलिस ने इस मामले में राधा,गीता,ममता,सुरेंद्र,डोरीलाल और पूरनलाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...