मैनपुरी, जून 20 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रघुराजपुरी में दबंगों ने महिला और उसकी दो बेटियों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली के मोहल्ला रघुराजपुरी निवासी दुरबीन सिंह पुत्र शिवराज सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह अपनी दुकान पर था। तभी मोहल्ले के ही अनिकेत पाल, आशीष पाल पुत्रगण राजेश पाल तथा लोकेंद्र पाल पुत्र अमित पाल उसके घर आए और उसकी पत्नी अनीता, पुत्री खुशबू और मुस्कान के साथ लाठी और डंडे से हमला बोल दिया। जिससे वे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शोरगुल होने पर आसपास के लोग आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि घटना...