प्रयागराज, फरवरी 15 -- प्रयागराज। नौकायान घाट पर महिला सफाई इंस्पेक्टर पूजा सिंह के साथ बीते 10 फरवरी को मारपीट करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से नगर निगम के कर्मचारी नाराज हैं। इस घटना के बाद महिला सफाई इंस्पेक्टर की ओर से मुट्ठीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एफआईआर दर्ज कराने के लिए कर्मचारियों ने थाने का घेराव भी किया था। एफआईआर दर्ज होने के पांच दिन बाद भी मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज कर्मचारी आज नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग से मुलाकात कर सकते हैं। घटना के तुरंत बाद कर्मचारियों ने मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नगर आयुक्त से मुलाकात की थी। नगर आयुक्त ने गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...