जमशेदपुर, फरवरी 1 -- झारखंड विधानसभा में महिला एवं बाल विकास समिति की विभागीय बैठक में संबंधित पदाधिकारियों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। शुक्रवार को आयोजित बैठक में महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं आवश्यक सुधारों पर विचार-विमर्श किया गया। समिति के सभापति कल्पना मुर्मू सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू शामिल हुईं। बैठक में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई और उनके प्रभाव पर चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...