लखीसराय, दिसम्बर 7 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि। महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वाधान में जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को महिला खिलाड़ियों के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति बंदना पाण्डेय, जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार, केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक अरविंद कुमार राय एवं हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन कर की गई। मंच संचालन के दौरान बंदना पाण्डेय ने महिला सुरक्षा, अधिकार और सशक्तिकरण से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं की उत्कृष्ट महिला खिलाड़ियों को जिला पदाधिकारी द्वारा चादर प्रदान कर सम्मानित ...