लखीसराय, अप्रैल 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिला एवं बाल विकास निगम से संबद्ध विभिन्न संगठन इन दिनों बाल विवाह जैसी कुरीतियों के उन्मूलन को लेकर जोर शोर से जागरूकता अभियान चला रहा है। इसी क्रम में निगम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चानन प्रखंड के सिंहचक गांव में नाबालिग छात्रा को बाल विवाह की भेंट चढ़ने से बचाया गया। हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित योजना संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन एवं सखी वन स्टॉप सेंटर के संयुक्त पहल से सिंहचक गांव में बालिका को बाल विवाह होने से बचाया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति के बंदना पांडेय के दिशा निर्देश में सिंहचक गांव में गीता कुमारी काल्पनिक नाम का 30 अप्रैल को शादी तय था। उन्होंने हब के जिला मिशन ...