पिथौरागढ़, मई 31 -- पिथौरागढ़। जनपद पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने महिला अपराधों,बाल अपराधों एवं मानव तस्करी की रोकथाम हेतु चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान उप निरीक्षक बीसी मासीवाल (प्रभारी),एचसीपी तारा बोनाल,हेड कांस्टेबल प्रेम बल्लभ छिम्वाल ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के ब्यूटी पार्लरों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सभी प्रतिष्ठानों का भौतिक सत्यापन किया गया। भवन स्वामियों व संचालकों से दुकान में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने,कैमरों का नियमित संचालन एवं रिकॉर्डिंग का संधारण करने की हिदायत दी। साथ ही टीम ने मानव तस्करी, अनैतिक देह व्यापार तथा बाल अपराधों की रोकथाम के लिए संचालको का जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...