सिमडेगा, अक्टूबर 6 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। सीनियर जिला स्तरीय महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता सह ट्रायल दिनांक मंगलवार से कुरडेग में शुरु होगा। जानकारी देते हुए संघ के उपाध्यक्ष बलबीर प्रसाद ने बताया कि महिला और पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता सह चयन ट्रायल मंगलवार को दिन के 11.00 बजे से कदमटोली स्थित युवा हब भवन में होगा। इस प्रतियोगिता में अपने वजन भार में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 10 से 12 अक्तूबर तक हरिहरगंज पलामू में आयोजित झारखंड महिला और पुरुष राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सिमडेगा जिला टीम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अपने साथ आधार कार्ड और नगर निगम या पंचायत द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। विशेष जानकारी के लिए जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष बलबीर प्रसाद 9...