सीवान, अक्टूबर 13 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मौजे सरेया में जमीन बंटवारे के मामले को लेकर पूर्व से चले आ रहे विवाद में मां बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस संबंध में पीड़ित महिला पार्वती देवी ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देते हुए बताया कि बंटवारे को लेकर उनकी देवरानी अक्सर गाली गलौज करती रहती है और उनके कहने पर गांव का ही एक व्यक्ति उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है। इसी क्रम में 9 अक्टूबर को सुबह दस बजे दोनों आकर पार्वती देवी के दरवाजे पर गाली गलौज और तोड़फोड़ करने लगे। जब उन्होंने मना किया तो दोनों मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने आई उनकी पुत्री के साथ भी मारपीट की गई। घायल मां बेटी का इलाज हुसैनगंज सीएचसी में कराया गया जिसके बाद उन्होंने हुसैनगंज थाने में दोनों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस म...