कानपुर, जुलाई 13 -- चकेरी। कैंट स्थित सेवन एयरफोर्स अस्पताल की महिला नर्सिंग अफसर के खाते से साइबर ठगों ने बैंककर्मी बनकर फोन पर बातों में उलझाकर क्रेडिट कार्ड से एक लाख की रकम उड़ा दी। पीड़िता ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मूलरूप से केरल के तिरुवंतपुरम के एसएस भवन चिरियल वेंगनूर निवासी अखिला सुबाष सी नाइटिंगल एंक्लेव सेवन एयरफोर्स अस्पताल में रहती हैं। वह सेवन एयरफोर्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। उनके अनुसार, 17 अप्रैल की रात करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने 17 हजार की मेंबरशिप चार्ज की जानकारी के लिए इंटरनेट से इंडसइंड बैंक के कस्टमरकेयर का नंबर निकालकर फोन किया था। बात करने के दौरान ही उनके क्रेडिट कार्ड से उनके एक लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज आया, जिसे देख उनके होश उड़ गए। अगले दिन उन्होंने साइबर सेल में मामले की शिकायत की...