पीलीभीत, अगस्त 18 -- बरेली क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी के आदेश पर महिलाओं की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगियों की टीमों के गठन को लेकर जिला खेल कार्यालय गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय चयन, ट्रायल आयोजित किये जाएंगे। यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर जिला स्तरीय महिला एथलेटिक एवं बैडमिंटन 19 अगस्त को शाम 4 बजे गांधी स्टेडियम पीलीभीत में चयन, ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। चयनित महिलाओं को मंडलीय चयन में भाग लेने के लिए 21 अगस्त को डोरी लाल स्टेडियम बरेली जाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...