गुड़गांव, सितम्बर 12 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार देर शाम एक निजी कंपनी की एचआर हेड के साथ ऑटो चालक ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने बचने के लिए चलते ऑटो से छलांग लगा दी। आरोपी ने वारदात के बाद महिला को फोन और अश्लील मैसेज भेजकर भी परेशान किया। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी एक निजी कंपनी में बतौर एचआर हैड काम करती हैं। उनकी पत्नी सेक्टर-37 में अपनी कंपनी से काम खत्म कर किसी सहकर्मी के साथ बसई चौक पहुंची थीं। वहां से ज्योति पार्क जाने के लिए एक ऑनलाइन बुकिंग ऐप के जरिए ऑटो बुक किया। ज्योति पार्क की तरफ जाते हुए चालक ने अचानक ऑटो रोक दिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने हिम्मत करके हाथ छुड़ाया तो आरोपी ने लैपटॉप का बैग छीनने की कोशिश की और एक हाथ से ऑटो चलाने लगा। महिला ...