कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- पिपरी थाने में तैनात महिला उप निरीक्षक सरिता सिकारी ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से एक युवती की जान बचाई। वह तिलहापुर मोड़ स्थित ससुर खदेरी नदी पुल से आत्महत्या करने के लिए छलांग लगाने जा रही थी। मौके से गुजर रहीं उप निरीक्षक की नजर उस महिला पर पड़ी। उन्होंने बिना देर किए मौके पर पहुंचकर महिला से बातचीत शुरू की और उसे शांत कराने का प्रयास किया। युवती के नदी में कूदने के इशारे के बावजूद सरिता सिकारी ने समझदारी और साहस का परिचय देते हुए उसे सुरक्षित पकड़ लिया और उसकी जान बच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...