गुड़गांव, मई 4 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। समाज में महिलाओं की भूमिका आज केवल सीमित दायरे तक नहीं रही। हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी प्रतिभा, मेहनत एवं समर्पण से एक नई पहचान बना रही है। राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर देश को गौरवांवित कर अन्य महिलाओं को भी चूल्हे-चौके की दौड़ से बाहर निकलकर अपनी सपनों की उड़ान भरकर सफलता के आसमान को छूने के लिए प्रेरित कर रही है। ऐसी महिलाओं को पीएनजीआई के 5वां महिला उपलब्धि सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। पीएनजीआई व सीआईआई गुरुग्राम जोन के चेयरमैन विनोद बापना ने बताया कि 5वां महिला उपलब्धि सम्मान समारोह 14 मई को लिंगाया लालिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साईंस (एलडीआईएमएस) में किया जाएगा। जिसमें न केवल गुरुग्राम, बल्कि देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में बतौर मुख्य अतिथि मुंजाल शोवा लिमिटेड ...