हल्द्वानी, जुलाई 18 -- हल्द्वानी। पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ प्रांतीय उद्योग महिला प्रतिनिधिमंडल द्वारा महात्मा गांधी इंटर कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि खेड़ा एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में महिला प्रतिनिधिमंडल की जिला अध्यक्ष कुसुम दिगारी, महामंत्री उर्वशी बोरा, विनीता शर्मा, ममता बिष्ट, सुमन शाह और गीता बिष्ट सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रतिनिधिमंडल ने बच्चों को पर्यावरण की महत्ता समझाते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...