रांची, सितम्बर 19 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य में महिला उद्यम विकास के लिए बैंक पोषित वित्त को सुदृढ़ बनाने की दिशा में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा शुक्रवार को पांच जिलों में कार्यशाला एवं एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। इन जिलों में रांची, बोकारो, पश्चिम सिंहभूम, देवघर और पलामू शामिल हैं। सीईओ-जेएसएलपीएस, अनन्य मित्तल के अनुसार उप-विकास आयुक्तों की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला उद्यमियों की पहचान, दस्तावेज तैयारी, ऋण पुनर्भुगतान प्रणाली, निगरानी तंत्र को सुदृढ़ करना और उच्च गुणवत्ता वाले इमर्शन केंद्रों एवं वन-स्टॉप फैसिलिटी सेंटर के विकास की दिशा में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के राज्य स्तरीय पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सा-धन संस्थान के प...