देहरादून, दिसम्बर 1 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। डिफेंस सेक्टर में नारी शक्ति को बढ़वा देने के लिए सोमवार को दून स्थित इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (आईओएल) में मंच दिया गया। कॉर्पोरेट मुख्यालय में नारी शक्ति इन डिफेन्स 2025 के तहत प्रथम महिला विक्रेता सम्मेलन हुआ। सोमवार को हुए आयोजन में आईओएल की निदेशक (एचआर) शर्मिष्ठा कौल शर्मा ने मेक इन इंडिया और घरेलू खरीद प्रक्रियाओं में महिला नेतृत्व वाली एमएसएमई इकाइयों के सशक्तिकरण पर जोर दिया। आईओएल मुख्यालय और इसकी फैक्ट्रियों (ओएलएफ, ओएफडी, ओएफसी) के लिए भविष्य की खरीद आवश्यकताओं और जेम पोर्टल पर उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर महिला उद्यमियों ने अपनी चुनौतियां साझा कीं और रक्षा क्षेत्र में सहयोग के नए रास्तों पर विचार विमर्श किया। समापन पर राष्ट्र की रक्षा तैयारियों में योगदान द...