नोएडा, अक्टूबर 5 -- नोएडा। सेक्टर-150 स्थित एटीएस प्रिस्टीन में रविवार को उद्यमी मेले का आयोजन किया गया। मेले में प्रदर्शित किए गए उत्पादों में महिला उद्यमियों की मेहनत और रचनात्मकता का मेल दिखा। उद्यमी मेले में एक हजार से अधिक लोग पहुंचे। महिला उद्यमियों ने फैशन, आभूषण, गृह सज्जा, जैविक खाद्य उत्पाद, सौंदर्य, स्वास्थ्य, हस्तनिर्मित शिल्प उत्पाद आदि के कई स्टॉल लगाए। प्रत्येक स्टॉल में व्यावसायिक कौशल की झलक देखने को मिली। लोगों ने मेले में नवाचार, गुणवत्ता आदि की सराहना की। आयोजकों ने बताया कि मेले में जबरदस्त भागीदारी महिला उद्यमियों की बढ़ती ताकत और आत्मविश्वास को दर्शाता है। मेले का उद्देश्य एक ऐसा मंच तैयार करना था, जहां महिलाएं अपने काम का प्रदर्शन करें साथ ही दूसरे को प्रेरित भी कर सकें। सोसाइटी में आयोजित उद्यमी मेला महज एक प्रदर्...