रामपुर, नवम्बर 5 -- मिशन शक्ति फेज-5 के तहत राजकीय महाविद्यालय रज़ा नगर, स्वार में मंगलवार को महिला उद्यमियों की सफलता की कहानिया विषय पर एक प्रेरणादायक गोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता और उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर. एस. गिरि ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की नारी हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। महिला उद्यमियों ने यह साबित किया है कि दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी सफलता दूर नहीं रहती। उन्होंने छात्राओं से जीवन में बड़े लक्ष्य निर्धारित करने और समाज में अपनी पहचान बनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम के संयोजक प्रो. कैलाश चंद्र ने कहा कि मिशन शक्ति अभिया...