देवरिया, नवम्बर 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यंग सेफ फेस्ट थीम पर फूड फेस्टिवल का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. उदयभान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि कॉलेज में समय-समय पर फुड फेस्टिवल का आयोजन होना चाहिए। ऐसे आयोजन महिलाओं को लीक से हटकर सोचने और कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। महिला उद्यमिता वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि एक तरफ महिलाएं जहां तमाम नए क्षेत्रों में कदम रख कर इतिहास रच रही हैं, वहीं अपने परंपरागत उद्यम में उनकी व्यावसायिक सहभागिता बहुत ही कम है। जरूरत है कि युवा लड़कियां और महिलाएं पाककला से जुड़े व्यवसायों में आगे आएं। छात्र...