कोडरमा, दिसम्बर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत झुमरी तिलैया नगर परिषद द्वारा गांधी स्कूल रोड पर लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से सेनेटरी नैपकिन एवं वेस्ट पेपर रीसाइकलिंग प्लांट स्थापित किया गया है। यह परियोजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके बीच उद्यमिता कौशल विकसित करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। हालांकि, परियोजना के शुभारंभ और औपचारिकताओं के बावजूद कई महीनों से यहां महिलाओं के प्रशिक्षण को लेकर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। प्रशिक्षण के वास्तविक कार्यक्रम नियमित रूप से नहीं हो रहे हैं, जिससे परियोजना का उद्देश्य अधर में लटकता नजर आ रहा है। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि प्लांट से उन्हें रोजगार और उद्यमिता के अवसर मिलेंगे, लेकिन प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की कमी ने उनकी उम्म...