मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- मुरादाबाद। गोकुलदास गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद में सोमवार को अर्थशास्त्र विभाग की ओर से महिला उद्यमिता व चुनौतियों विषय पर निबंध लेखन का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर महिला उद्यमियों के सामने आने वाली चुनौतियों व उन्हें विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हो रहे अवसरों के बारे में बताया। प्राचार्या प्रो़ चारु मेहरोत्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला उद्यमिता आज के समय में एक महत्वपूर्ण विषय है, जो न केवल महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है बल्कि समाज और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान करता है। इस अवसर पर प्रो. किरण साहू, प्रो. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. किरन त्रिपाठी, प्रो. वंदना पांडे ,प्रो. सुदेश, प्रो. करुणा आनंद व प्रो. प्रवीण सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...