गुमला, मई 4 -- गुमला, प्रतिनिधि। डीसी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शनिवार को महिला सशक्तिकरण व उद्यमिता को नयी उड़ान के संकल्प के साथ आंरभ उज्जना-बिज्जना योजना की समीक्षा की गयी। बैठक में जिले में संचालित महिला समूहां व एफपीओ द्वारा उत्पादित और आजीविका परियोजना की प्रगति की रूपरेखा तैयार की गयी। डीसी ने महिला उद्यमियों व उत्पादकों को सशक्त कारोबारी के रूप में स्थापित करने में हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होनें कहा कि जोहार रागी,कस्तूरी मक्का,सुपरनोवा सेनेटरी पैड,अंडा उत्पाद,पॉल्ट्री मीट व सरसो तेल जैसे उत्पाद न केवल जिले पहचान बनते जा रहे है,बल्कि राष्ट्रीय-अंर्तराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने की दिशा में भी सार्थक पहल-प्रयास हो रहा है। इस दौरान सुपरनोवा उत्पाद की लागत व खुली बाजार में लाभकारी तरीके से बेचने की योजना पर चर्चा की गयी। डीसी ...