वाराणसी, फरवरी 20 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों में पुलिस उदासीन रवैया अपनाती है। ऐसा कई मामलों में देखने में आया है। वह राज्य महिला आयोग के निर्देशों को भी मानने में कोताही बरतती है। इसके लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नर से बात की जाएगी। जरूरत पड़ी तो शासन को पत्र भी लिखा जाएगा। यह बातें राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने गुरुवार को कहीं। वे सर्किट हाउस सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। इससे पहले उन्होंने जनसुनवाई में पीड़ित महिलाओं की फरियादें सुनीं और सम्बंधित अधिकारियों को इन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसकी प्रगति आख्या भी आयोग को बताने को कहा। इस दौरान 24 प्रकरण आए। इनमें ज्यादातर पुलिस विभाग से सम्बंधित रहे। पूर्व में भी किरण सोसायटी के विरुद्ध जो शिकायत प्र...