ललितपुर, फरवरी 25 -- ललितपुर। आगामी 27 फरवरी को लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों की सुनवाई करेंगी। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तैयारियों में जुट गए हैं। इस संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल सिंह ने अवगत कराया कि आगामी 27 फरवरी को दिन में 11 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सदस्य उप्र राज्य महिला आयोग अर्चना पटेल की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई होगी। इसके पश्चात महिला बन्दी गृह, बालिका महिला गृह व आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी वह निरीक्षण करेंगी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम तथा पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने, आवेदक आवेदकों की सुगमता के दृष्टिगत प्रदेश के विभिन्न जनपदो...