अंबेडकर नगर, जून 12 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। महिला आयोग की सदस्य गीता बिन्द ने बुधवार को अकबरपुर सर्किट हाउस में महिला उत्पीड़न पर जनसुवाई की। जन सुनवाई में कुल 14 मामले प्राप्त हुए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता से प्रकरण के निस्तारण का आदेश दिया। जनसुवाई में दहेज, भूमि विवाद, हत्या, उत्पीड़न के मामले अधिक पाए गए। मामले के निस्तारण के लिए महिला आयोग की सदस्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रार्थना पत्रों को निस्तारण गुणत्तापूर्ण व समयवद्ध तरीके से किया जाए। इस दौरान आयोग की सदस्य ने अधिकरियों के साथ महिला कल्याण से जुड़ी योजनाओं व महिला उत्पीड़न की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के उपरान्त आयोग की सदस्य ने संयुक्त जिला चिकित्सालय, वन स्टाप सेंटर एवं जिला कारागार का निरीक्षण किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला प्रोबेश...