मेरठ, सितम्बर 28 -- मिशन शक्ति फेज-5 के अभियान के तहत शनिवार को मेरठ डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने लोहियानगर थाना परिसर स्थित केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर उपलब्ध संसाधन एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने महिला उत्पीड़न से जुड़े मामले प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए। साथ ही महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों में काउंसिलिंग के बाद यदि एफआईआर की सिफारिश की जाती है तो संबंधित थानाध्यक्ष तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें। उन्होंने मिशन शक्ति प्रभारी को नियमित रूप से निर्धारित प्रारूप में रजिस्टर तैयार करने के आदेश दिए। साथ ही पंचायतों और वार्ड स्तर पर संयुक्त टीमें बनाकर जन जागरुकता अभियान चलाने को कहा। कहा कि छात्राओं, महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकार, हेल्पलाइन नंबर, विभिन्न योजनाओं और सरकारी सुविधाओं ...