कटिहार, जनवरी 28 -- कटिहार, एक संवाददाता मनिहारी थाना क्षेत्र में महिला उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग के गंभीर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मनिहारी थाना में दर्ज प्राथमिक के अभियुक्त मो. फंटू उर्फ आर्यन सिंह को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला को फंसाने, नेपाल ले जाकर जबरन रखने तथा फर्जी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को पीड़िता ने मनिहारी थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। महिला के अनुसार वह मनिहारी स्थित गैप इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलॉजी वेलफेयर ट्रस्ट' के कार्यालय में कार्यरत थी। इसी संस्थान के निदेशक मो. फंटू उर्फ आर्यन सिंह ने नौकरी देने और बेहतर जीवन का झांसा देकर उसे अपने विश्वास में ले लिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 14 जनवरी क...