हल्द्वानी, मई 7 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता राज्य में लगातार बढ़ रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने में प्रदेश सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। बुधवार को प्रेस को जारी बयान में भाकपा माले के जिला सचिव डॉ.कैलाश पांडे ने कहा कि राज्य को सांप्रदायिक उन्माद में धकेलने के लिए सरकार की नीतियों और बयानों का प्रमुख योगदान है। उन्होंने कहा कि नैनीताल की घटना ने उत्तराखण्ड राज्य में महिलाओं, युवतियों, बच्चियों की सुरक्षा के सवाल को एक बार फिर सामने ला दिया है। बीते अप्रैल में ही देखें तो जौनसार में युवती से दुष्कर्म, यूएस नगर में चलते टेम्पो में महिला से दुष्कर्म, सातवीं कक्षा की छात्रा से दरिंदगी जैसी घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि, जिस राज्य के निर्माण से लेकर हर संघर्ष में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, उसमें आए दिन महिलाओं के व...