उरई, अक्टूबर 15 -- उरई। राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान जनपद की विभिन्न तहसीलों और गांवों से आई महिलाओं ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं। सदस्य ने पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही मौजूद संबंधित अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। कई मामलों में तो तत्काल अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गई और पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया। जनसुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, पारिवारिक विवाद, भरण-पोषण, कार्यस्थल पर उत्पीड़न तथा जमीन-जायदाद से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। सदस्य ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों की पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे अन्याय के खिलाफ खड़ी हो सकें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ...