सासाराम, नवम्बर 18 -- दिनारा, एक संवाददाता। सेमरा ओपी क्षेत्र के प्रस्टमपुर गांव में महिला उत्पीडन एवं मारपीट को लेकर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। महिला का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा में कराने के बाद घर भेज दिया गया। जख्मी महिला प्रस्टमपुर निवासी नीतीश कुमार की पत्नी मन्ती देवी बताई जाती है। सेमरा ओपी प्रभारी सुशांत कुमार ने बताया कि प्रस्टमपुर निवासी नीतीश कुमार की पत्नी मन्ती देवी के आवेदन पर पति, सास एवं ससुर के विरुद्ध मारपीट करने व घर निकालने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...