देवरिया, जून 20 -- रामपुर कारखाना (देवरिया)। महिला उचक्के ने एक व्यक्ति के बैग से 1 लाख रुपए उड़ा दिए। पुलिस मामले में केस दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। कुशीनगर जनपद के कसया स्थित संत मणिनाथ नगर वार्ड नंबर 14 निवासी कौशिक तिवारी 10 जून को अपनी पत्नी कविता तिवारी के साथ देवरिया गए थे। शहर के केनरा बैंक के पास अपनी बुआ के लड़के से एक लाख 2 हजार रुपए उधार लेकर अपनी पत्नी के बैग में रख दिए। कौशिक तिवारी का आरोप है कि वह एक टेंपो पर पत्नी के साथ कसया जाने के लिए बैठे। पत्नी के साथ 6 अन्य महिलाएं टेंपो में पीछे बैठी थी। गौरा से आगे बढ़ते ही और बैकुंठपुर के पहले एक महिला जो अपना बच्चा गोद में लिए थी, वह ऑटो से उतर गई। आगे बढ़ने पर चालक ने सबसे अपना बैग देखने को कहा। कविता ने बाग खोलकर देखा तो रुपए गायब थे। उसने हक्का-बक्का होकर अपने पति को यह ...