गुड़गांव, सितम्बर 26 -- गुरुग्राम। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर एक महिला ने सिपाही पर पुलिस वैन से पीछा करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक आरोपी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। गुरुग्राम में रहने वाली इन्फ्लूएंसर का आरोप है कि पीसीआर पर तैनात गुरुग्राम पुलिस के एक सिपाही न केवल उसका पीछा किया बल्कि अपनी ड्यूटी का इस्तेमाल करते हुए उसकी कार का नंबर ट्रेस कर निजी जानकारी निकाली। उसने आरोप लगाया कि सिपाही ने इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर उसे परेशान भी किया। मैसेज कर दोस्ती का प्रस्ताव रखा शिवांगी ने फॉलोअर समझकर जवाब दिया और पूछा कि उन्हें कैसे पता चला, तो उनको रिप्लाई मिला कि पुलिस की नजर बहुत तेज होती है शिवांगी जी, ...