मेरठ, जून 5 -- मेरठ। बरेली में तैनात महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान के खिलाफ एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर ने आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा मेडिकल था मेरठ में दर्ज कराया है। नरगिस खान के खिलाफ वर्ष 2022 में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत हुई थी, जिसके बाद जांच मेरठ एंटी करप्शन टीम को दी गई थी। जांच के अनुसार एक जनवरी 2007 से लेकर 31 मार्च 2021 के बीच नरगिस खान ने आय की तुलना में 97.55 प्रतिशत अधिक व्यय किया। इस मुकदमे की कॉपी के साथ नरगिस खान के खिलाफ शासन और पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है। मेरठ में शास्त्रीनगर 36/4ए निवासी नरगिस खान यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। वर्तमान में नरगिस खान की तैनाती बरेली में अपराध अनुसंधान विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (सहकारिता प्रकोष्ठ) में है। नरगिस खान के खिलाफ वर्ष 2021 में आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाकर शा...