रांची, नवम्बर 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। खादगढ़ा बस स्टैंड के महिला आश्रय गृह में अनियमितता दिखने पर नगर निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार ने संचालक से स्पष्टीकरण मांगा। शनिवार को निरीक्षण में सफाई समेत कई तरह की अव्यवस्था दिखने पर अपर प्रशासक ने नाराजगी जताई। उन्होंने संचालक को चेताते हुए जवाब देने को कहा। इस बीच उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आश्रय गृह में सर्दी में बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाए। कब्जाधारियों को जमीन खाली करने के निर्देश शहरवासियों से एकत्र होने वाले कचरे से हर तत्व को अलग-अलग करने के लिए परिसर में बनने वाले मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर का भी उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने आदेश दिया कि इस 28 डिसमिल जमीन वाले परिसर में अवैध निर्माण करके बैठे लोग स्वयं जमीन को खाली कर दें। कब्जा नहीं हटाने पर सख्त का...