अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़। शासन की ओर से महिला आरक्षी मोनिका को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। गुरुवार को एसएसपी संजीव सुमन ने आरक्षी से मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नत होने पर मोनिका को रैंक चिह्न लगाकर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दें कि महाराष्ट के नागपुर में पिछले साल 26 फरवरी से दो मार्च के बीच 72वीं अखिल भारतीय नेशनल गेम्स चैंपियनशिप हुई थी। इसमें सेपक टकरा (किक बॉलीवॉल) खेल में मोनिका को कांस्य पदक मिला था। मोनिका ने उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम से प्रतिभाग किया था। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शासन की ओर से उन्हें प्रमोशन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...