बस्ती, अक्टूबर 13 -- बस्ती, हिटी। पुलिस लाइन बस्ती में तैनात महिला आरक्षी शीतल चतुर्वेदी ने अपनी प्रतिभा, परिश्रम और समर्पण के बल पर राष्ट्रीय स्तर की पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिताओं में लगातार दो वर्ष स्वर्ण पदक जीतकर उत्तर प्रदेश पुलिस, बस्ती और लखीमपुर खीरी का नाम रोशन किया है। 2019 बैच की पुलिस कर्मी लखीमपुर खीरी की रहने वाली है। शीतल चतुर्वेदी ने 10वीं अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2025-26 में लगातार दूसरे वर्ष स्वर्ण पदक हासिल किया। आठ से 16 अक्तूबर तक शेर-ए-कश्मीर इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजन हुआ था। प्रतियोगिता में उन्होंने आंध्र प्रदेश की खिलाड़ी कल्पना कुमारी को हराकर 45 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। इससे पहले 9वीं अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2024-25 में पहला स्वर्ण पदक उन्हे...