लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ। पारा की महिला आरक्षी ने पति के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पारा के आदर्श विहार कॉलोनी निवासी महिला आरक्षी राजकुमारी के मुताबिक वह बहराइच में यातायात शाखा पुलिस लाइन में तैनात है। आरोप है कि हरदोई कोतवाली देहात के आशानगर निवासी उसका पति रजनीश पाल ने उसके वेतन पर कर्ज ले रखा है। वेतन आते ही वह पैसे की मांग करने लगता है। साथ ही वह अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करता है। कई बार उसके साथ मारपीट कर दहेज की मांग कर चुका है। इसी सिलसिले में उसने 18 अगस्त को मारापीटा। साथ ही गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...