कौशाम्बी, जुलाई 25 -- सरकारी आवास में गुरुवार की रात एक महिला आरक्षी के पति का शव पंखे पर फंदे से लटकता मिला। दरवाजा तोड़कर लाश बाहर निकाली गई। एसपी ने शराब के नशे में खुदकुशी करने का दावा किया है। परिजनों की ओर से फिलहाल किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। कानपुर के कोयला नगर निवासी 52 वर्षीय बलराज की पत्नी अनीता देवी पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। इन दिनों उसकी तैनाती कौशाम्बी के कोखराज थाने में है। वह पत्नी और दो बच्चों आदित्य प्रताप सिंह (15) व अभय प्रताप सिंह (12) के साथ थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में ही रहता था। गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे सरकारी क्वार्टर के कमरे में उसने पंखे पर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। दरवाजा भीतर से बंद देख पत्नी-बच्चों ने अनहोनी की आशंकावश शोर मचाया तो पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुल...