गाजीपुर, नवम्बर 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण और विश्वास का वातावरण बनाने के लिए जागरूक किया गया। महिला आरक्षियों ने बकाएदे जानकारी देते हुए हमेशा उनके साथ खड़ा होने का विश्वास जताया। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत थाना बहरियाबाद, भांवरकोल, रेवतीपुर, बरेसर, दिलदारनगर, जंगीपुर, मरदह, थाना नोनहरा के ग्राम अब्बासपुर में, थाना मुहम्मदाबाद के कृषक जूनियर हाईस्कूल विशुनपुरा मुहम्मदाबाद में, श्री सीताराम इण्टर कालेज खुटहन थाना शादियाबाद, रेलवे स्टेशन नगसर हाल्ट और जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति टीमों ने क्षेत्र में पड़ने वाले कस्बों, बाजारों, स्कूल और कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों आदि के आस-पास महिलाओं और छात्राओं को जागरूक किया गया। सम्मान और सुरक्षा से संबंधित ...