शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर। पुलिस लाइन में शुक्रवार को आयोजित परेड में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सलामी लेकर टुकड़ियों का निरीक्षण किया। एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि पुलिस बल का वास्तविक आधार अनुशासन, फिटनेस और जनसेवा की भावना है। परेड के बाद एसपी ने मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत प्रशिक्षणरत महिला आरक्षियों की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। महिला आरक्षियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एसपी ने कहा कि मिशन शक्ति केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि महिलाओं के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने महिला आरक्षियों को समाज में सशक्त प्रहरी बनने का आह्वान किया। एसपी ने कहा कि आपका हर कदम नारी शक्ति की पहचान है, और नारी सुरक्षा, गरिमा व स्वावलंबन के प्रति प...