बिजनौर, सितम्बर 21 -- महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला आरक्षियों ने भव्य वाहन रैली निकाली। रैली के दौरान महिला आरक्षियों ने नारी सुरक्षा से जुड़े संदेश दिए। रविवार को डीएम जसजीत कौर और एसपी अभिषेक झा ने पुलिस लाइन से महिला आरक्षी वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर विकास भवन तिराहा, नुमाईश चौराहा, सुभाष चौक, रोडवेज चौराहा, डाकखाना चौराहा, बुल्ला का चौराहा, मोईन का चौराहा, मछली बाजार, बुखारा चुंगी, कंट्रोल रूम तिराहा, शक्ति चौराहा, नगर पालिका चौराहा, जजी चौराहा, मंडावर चौराहा, सेंट मैरी चौराहा होते हुए पुनः नुमाईश चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में शामिल महिला पुलिस कर्मियों ने जगह-जगह नागरिकों को जागरूक किया...